AICTE Scholarships

शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर
// डिप्लोमा संस्थानों में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (A.I.C.T.E.)  द्वारा प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति संबंधी आवश्यक विवरण //

क्र. छात्रवृत्ति का नाम  आवश्यक अर्हतायें जमा किये जाने दस्तावेज
1.

प्रगति छात्रवृत्ति योजना

1.संबंधित वर्ष के AICTE अनुमोदित संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष या लेटरल एंट्री के माध्यम से डिप्लोमा कोर्स के द्वितीय वर्ष नवप्रवेशित वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र।
2. प्रति परिवार अधिकतम दो लड़कियाँ
3. परिवार की आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।
4.केवल महिला छात्र ही पात्र है।
5. अध्ययन के प्रत्येक वर्ष के लिए 50,000 रूपये प्रतिवर्ष एकमुश्त राशि प्राप्त होगी।
1. 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति।
2. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
3. बैंक पासबुक (प्रथम पृष्ठ) की छायाप्रति।
4. आधार कार्ड की छायाप्रति।
5. आई.टी.आई./12वीं की अंकसूची की छायाप्रति (डिप्लोमा स्तर के लिए लेटरल एंट्री के मामले में)
6. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी  वार्षिक आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
7. अध्ययन प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
8. माता-पिता का घोषणा पत्र।
9. बैंक अधिदेश प्रपत्र।


2. स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना

1.अनाथ
                           (या)
माता-पिता में से किसी एक या दोनों की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई हो।
                           (या)
सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कार्रवाई में शहीद हुए हो।
                           (या)
माता-पिता गंभीर जीवन-धमकाने वाली बीमारी (जैसे कैंसर आदि) से पीड़ित हैं। दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई है या वे गंभीर रूप से विकलांग हो गए है। ( 80 प्रतिशत् से अधिक)

2. सभी स्त्रोतों से पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा वैध आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

3. अभ्यर्थी वर्तमान में ।प्ब्ज्म् अनुमोदित संस्थानों और पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा स्तर पर नियमित रूप से अध्ययन कर रहा होनाचाहिए।

4. अभ्यर्थी को क्रेन्द्र सरकार/राज्यसरकार / ।प्ब्ज्म् प्रायोजित किसी भी छात्रवृत्ति का प्राप्तकर्ता नहीं होना चाहिए।

1. अनाथ अभ्यर्थियों के लिए:
i. पिता एवं माता दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
          (या)
 संलग्न प्रारूप के अनुसार तहसीलदार/एसडीएम द्वारा जारी प्रमाण पत्र
ii. संस्था द्वारा जारी वास्तविक प्रमाण पत्र ।
iii. डिप्लोमा स्तर के लिए 10वीं/समकक्ष अंकसूची की छायाप्रति।
iv. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।

2.ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई हो:
i.  पिता/माता या दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि मृत्यु कोविड- 19 के कारण हुई है।
ii. यदि एक अभिभावक (पिता या माता) जीवित हैं, तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी चालू वर्ष का आय प्रमाण पत्र, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम है। 
iii.संस्था द्वारा जारी वास्तविक प्रमाण पत्र।
iv. डिप्लोमा स्तर के लिए 10वीं/समकक्ष अंकसूची की छायाप्रति।
v. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
3. कार्रवाई में शहीद हुए सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बच्चों के लिए
i. मृत्यु प्रमाण पत्र.
ii. सशस्त्र बलों/केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा जारी शहीद प्रमाण पत्र
iii. संस्था द्वारा जारी वास्तविक प्रमाण पत्र ।
iv. डिप्लोमा स्तर के लिए 10वीं/समकक्ष अंकसूची की छायाप्रति।
v. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र की
vi. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी चालू वर्ष का आय प्रमाण पत्र, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख हो कि परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम है। 



3. सक्षम  छात्रवृत्ति योजना 1. विशेष रूप से सक्षम छात्र, जिसकी विकलांगता 40 प्रतिशत से कम न हो 
2.पारिवारिक आय 8 लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक न हो ।
3. विवाहित लडकी के मामले में माता-पिता/ससुराल को वालों, को आया जो भी अधिक हो पर विचार किया जायेगा।
4. आरक्षण -SC के लिए 15%, ST के लिए 7.5% और OBC आवेदक के लिए 27%
1. 10 वीं की अंकसूची की छायाप्रति ।
2. निर्धारित प्रारूप में पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, जो तहसीलदार स्तर से नीचे के रैंक के अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
3. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र।
4. डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र की छायाप्रति ।
5. संस्था के प्राचार्य द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
6. ट्यूशन फीस रसीद की छायाप्रति ।
7. बैंक पासबुक की छायाप्रति ।
8. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
9. आधार कार्ड की छायाप्रति ।
10. माता-पिता द्वारा विधिवत् हस्ताक्षरित घोषणा जिसमें यह कहा गया हो कि उनके बच्चे द्वारा दी गई जानकारी सही है तथा यदि किसी भी स्तर पर गलत पाई जाती है तो वे छात्रवृत्ति राशि वापस कर देंगे।
4.

अजीम प्रेमजी की स्कॉलरशिप

(अन्य छात्रवृत्ति)

1. अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए छात्रा का किसी सरकारी स्कूल या म्युनिसिपल स्कूल से कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
2 इसके साथ ही आवेदन के समय किसी सरकारी संस्थान या विश्वसनीय प्रामाणिक निजी कॉलेज या विश्वविद्यालय में मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि या डिप्लोमा के प्रथम वर्ष में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया होना चाहिए।
3 केवल महिला छात्र ही पात्र है।
4 यह स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं को अपनी स्नातक/ डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी होने तक हर साल 30,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
1. फोटोः हाल की, स्पष्ट पासपोर्ट साइज फोटो (35mm x 45mm) JPEG/PNG  फॉर्मेट में (50 KB से 3 MB) अपलोड करें।
2. AADHAAR कार्डःमूल AADHAAR कार्ड की स्कैन की गई प्रति (100 KB से 1.5 MB) अपलोड करें।
3. कक्षा 10वीं और 12वीं मार्कशीट: मूल मार्कशीट की स्कैन की गई प्रतियाँ (300 KB से 1.5 MB) अपलोड करें।
4. प्रवेश प्रमाणः एक दस्तावेज़ (प्रवेश शुल्क रसीद, प्रवेश पत्र, या अनापत्ति प्रमाण पत्र) अपलोड करें।
नोटः आवेदन प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
5.

NMDC शिक्षा सहयोग योजना

(अन्य छात्रवृत्ति)

1 छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
2 विद्यार्थी का आधार नम्बर होना अनिवार्य है।
3 विद्यार्थी का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है।
4 एस.सी./एस.टी. छात्रों के पालक की आय रू. 2,50,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिये।
5. ओ.बी.सी. छात्रों के पालक की आय रू. 1,00,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिये।
1. 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति।
2. मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
3. स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
4. आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
5. प्रवेश शुल्क की रसीद की छायाप्रति।
6. बैंक पॉसबुक की छायाप्रति।
7. आधार कार्ड की छायाप्रति।
8. संस्था की परिचय पत्र की छायाप्रति।

Government Benefits